Jabalpur News: डिप्टी कमिश्नर सर्वटे के बंगले से मिली लाखों की शराब, 5 करोड़ 90 लाख रुपए अनुपातहीन संपत्ति
Jabalpur News: Liquor worth lakhs found from Deputy Commissioner Sarvate's bungalow, disproportionate assets worth Rs 5 crore 90 lakh

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर, सागर और भोपाल में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की कार्रवाई के पहले दिन लगभग 5 करोड़ 90 लाख रुपए अनुपातहीन संपत्ति की जानकारी लगी है। जबलपुर EOW एसपी अनिल विश्वकर्मा का कहना है कि जबलपुर सहित भोपाल और सागर में अभी भी जांच चल रही है, देर रात या फिर बुधवार तक फाइनल फिगर आएगा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को EOW ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे के जबलपुर स्थित रामपुर और आधारताल में सर्चिग की कार्रवाई शुरू की, इसके साथ ही सागर और भोपाल में भी कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि डिप्टी कमिश्नर जगदीश सर्वटे ने अपनी नौकरी का लंबा समय जबलपुर में गुजारा है।
कुछ समय पहले ही उनका सागर ट्रांसफर हुआ है। सर्वटे के खिलाफ EOW ने धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। 22 जुलाई को जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने सर्वटे के जबलपुर स्थित शंकर शाह नगर रामपुर का शासकीय आवास, भोपाल स्थित बाग मुगलिया का मकान, आधारताल जबलपुर स्थित पैतृक मकान में सर्चिग के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। साथ ही सागर स्थित शासकीय आवास की सर्चिग सागर EOW की टीम ने की है।
कहां क्या मिला-
जबलपुरः जबलपुर के शंकर शाह नगर रामपुर स्थित शासकीय आवास में 7 लाख 6 हजार 300 रुपए मिले। घरेलू सामान की इन्वेंट्री 20,41,594 रुपए। 17 अचल संपत्तियां मिली हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ 17 लाख रुपए हैं। 56 महंगी शराब की बोतलें मिली है। इनकी कीमत 1 लाख 8 हजार 740 रुपए है। माँ के नाम पर 10 संपत्तियां भी मिली है। इनका मूल्यांकन किया जा रहा है।
भोपालः बाग मुगलिया के मकान में यह मिला भोपाल स्थित बाग मुगलिया में स्वयं के मकान पर 1 लाख 29 हजार रुपए मिले हैं। मकान एवं लॉकर से सोने के जेवर मिले हैं। जिनकी कीमत 14 लाख 99 हजार 990 रुपए है। एक लाख छत्तीस हजार के चांदी के जेवर मिले हैं। पंजाब नेशनल बैंक में 1 लाख 50 हजार रुपए की एफडी मिली है।
घरेलू सामान की इन्वेंट्री 23,00,000 रुपए है। एक सेंट्रो कार कीमत 7 लाख रुपए, एक मोटर साइकिल 93,000 रुपए, एक स्कूटर 50,000 रूपए है। तीनों वाहनों की कीमत 8 लाख 43 हजार रुपए है। बाग मुगलिया का एआईजी 133 मकान की कीमत 7 लाख 82 हजार रुपए है। बाग मुगलिया का एक अन्य फ्लैट 29 लाख 50 हजार रुपए का है। एलआईसी व एसबीआई लाइफ में निवेश प्राप्त रसीदों की गणना की जा रही है। इन्वेंट्री बनाया जाना शेष है। होशंगाबाद रोड, भोपाल में कोरलवुड बिल्डिंग में एक
आधारताल, जबलपुर स्थित पैतृक मकान 1. पैतृक मकान 3300 वर्ग फुट 1,50,00,000/-रूपए 2. आरोपी एवं उसके भाई राजा सरवटे के नाम पर 6,51,000 /- रूपए 3. एक प्लॉट कीमत 4. बीमा कंपनियों में निवेश एवं आरोपी व उसकी माँ के मूल्यांकन किया जाना शेष है । 5. संयुक्त नाम पर एक बैंक लॉकर। अब तक की कार्यवाही में आरोपी की कुल 5,89,95,624 /- रूपए की अनुपातहीन संपत्ति उजागर हुई है।